Find your pan card number | Forget Pan Number | Get Pan Number 2024
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि नया पैन कार्ड बनाने में हमें कई प्रकार की समस्याएं आती है | ऐसे में अगर आप का पैन कार्ड पहले से बना हुआ है और अगर आप का पैन कार्ड कहीं पर खो गया है और आपको अपना पैन नंबर भी मालूम नहीं है तो आप अपने उस पैन कार्ड को नहीं निकलवा पाते हो |
ऐसे में आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं | जिसके माध्यम से आप अपने पैन कार्ड नंबर को फाइंड कर पाओगे या फॉरगेट कर पाओगे यानी कि अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है | फिर भी उसे आप पता कर पाओगे तो अगर आपको यह पता नहीं है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक का जरूर पढ़ें जिससे कि आपको पूरी जानकारी हो जाए.
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
Find your pan card number 2024
सबसे पहले पैन कार्ड नंबर को FIND करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट को ओपन करें और निम्नलिखित तरीके स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- Go This Website – https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/
- इस लिंक को ओपन करने के बाद सीधा आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज आएगा जिसमें आपको निम्नलिखित मांगी गई जानकारी भरनी होगी जैसे सबसे पहले आपको
- अपना सरनेम लिखें(Write your surname )
- फिर मेडल नेम लिखें(then type medal name )
- उसके बाद फर्स्ट नेम लिखें(then write first name)
- उसके बाद स्टेटस चुने( then select the status )
- उसके बाद जेंडर चुने(and then select the gender )
- उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ डालें(and then enter your date of birth)
- और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपके सामने ओटीपी का मैसेज आएगा |
- जिसमें आपने जो भी नंबर डाला होगा उस रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक इनकम टैक्स वेबसाइट की तरफ से ओटीपी भेजा जाएगा |
- जिसमें आप के मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद जैसे ही आप वेरिफ़ाई के बटन पर क्लिक करते हो तो उसके सामने आप की डिटेल्स खुल जाती है |
- जिसमें आपका पैन कार्ड नंबर आपका नाम आपका डेट ऑफ बर्थ आती इंफॉर्मेशन लिखी हुई होती है तो आप वहां से अपने पैन कार्ड नंबर को नोट कर सकते हैं |
- तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड नंबर को फाइंड कर सकते हो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है और आपके काम की है तो आप नीचे कमेंट करें और इसके बारे में आपकी क्या राय है वह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं धन्यवाद
Forget Pan Number 2024
🔗 संबंधित पोस्ट:
- Google input tool on Windows इंग्लिश से हिंदी आसानी से टाइप करना सीखे |
- UP Ration Card List 2025: सरकार इन लोगों को दे रही है फ्री राशन, सूची में अपना नाम देखें
- Gas Cylinder Price Today : गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव ! ग्राहकों की जेब पर पड़ेगी भारी मार
- Voter id Card Online Application Form : यहां से बनाएं अपना नया पहचान पत्र चुटकियों मैं
- Free pan card apply : 5 मिनट में अपना बिल्कुल फ्री पैन कार्ड बनाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं 2025