अगर आपको किसी ने WhatsApp पर कोई जरूरी Document भेजा है और आप उसे प्रिंट करना चाहते हैं, तो अक्सर यह समस्या आती है कि प्रिंट की क्वालिटी खराब, ब्लर या फिर साइज में गड़बड़ी होती है। ऐसे में सही तरीके से साफ और शार्प प्रिंट कैसे निकाला जाए, यही जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप WhatsApp पर भेजे गए किसी भी डॉक्यूमेंट का परफेक्ट और क्लीन प्रिंट आउट निकाल सकेंगे, वो भी बिना किसी परेशानी के।
WhatsApp Document को Print करने में क्या समस्या आती है?
अक्सर देखा गया है कि:
-
WhatsApp पर भेजे गए Documents का साइज बिगड़ जाता है।
-
कई बार वह स्कैन किए बिना फोटो के रूप में भेजे जाते हैं, जिससे उनकी क्वालिटी खराब होती है।
-
जब ऐसे डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट किया जाता है, तो वे धुंधले, टेढ़े-मेढ़े या फटे हुए दिखते हैं।
सरकारी या प्रोफेशनल कार्यों में ऐसे प्रिंट किए गए डॉक्यूमेंट्स को स्वीकार नहीं किया जाता। इसलिए जरूरी है कि हम WhatsApp डॉक्यूमेंट्स को सही तरीके से प्रोसेस करके ही प्रिंट करें।
WhatsApp से आए Document को साफ और शार्प प्रिंट कैसे निकालें?
यहाँ पर हम आपको Step-by-step बताएंगे कि WhatsApp से भेजे गए डॉक्यूमेंट को आप किस तरीके से सही साइज में, क्लियर फॉर्मेट में और शार्प क्वालिटी में प्रिंट कर सकते हैं:
Step 1: WhatsApp Document को सही फॉर्मेट में डाउनलोड करें
-
जब कोई Document आए तो उसे Image के बजाय PDF में भेजने के लिए कहें।
-
अगर इमेज के रूप में आया है तो उसे High Quality में डाउनलोड करें।
-
डाउनलोड करते समय ध्यान दें कि वो Compressed न हो।
Step 2: Image को Process करें (अगर डॉक्यूमेंट इमेज फॉर्म में है)
-
मोबाइल या कंप्यूटर पर Adobe Photoshop या कोई अच्छा फोटो एडिटर खोलें।
-
डॉक्यूमेंट को ओपन करें और:
-
Levels या Brightness/Contrast को सुधारें।
-
Crop Tool से किनारे बराबर करें।
-
Image का Resolution 300 DPI करें ताकि प्रिंट साफ आए।
-
Step 3: PDF बनाएं (अगर डॉक्यूमेंट इमेज फॉर्मेट में है)
-
सभी डॉक्यूमेंट्स को एक ही PDF में कन्वर्ट करें।
-
इसके लिए आप Smallpdf, iLovePDF जैसे टूल्स या Photoshop से Save As PDF का उपयोग कर सकते हैं।
Step 4: सही Page Size सेट करें
-
A4 साइज में प्रिंट करना हो तो PDF को प्रिंट करते समय ‘Fit to Page’ या ‘Actual Size’ को चुनें।
-
मोबाइल से प्रिंट कर रहे हैं तो पहले फाइल को कंप्यूटर में भेजकर सही साइज सेट करें।
Bonus Tip: WhatsApp से PDF भेजें, फोटो नहीं
-
जब भी किसी को डॉक्यूमेंट भेजना हो तो उसे PDF में स्कैन करके भेजें।
-
इसके लिए आप Adobe Scan, Microsoft Lens, CamScanner जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to extract whatsapp document to perfect size
जैसा कि हम आपको बता दें कि इसके लिए हमें Photoshop सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना होता है क्योंकि वहां से किसी भी Documents को मॉडिफाई क्रॉप ब्राइटनेस आदि सुविधाएं बड़ी ही आसानी से हो जाती है तो चलिए इसके लिए हम Photoshop सॉफ्टवेयर की मदद लेते हैं
- सबसे पहले आपको Photoshop सॉफ्टवेयर को ओपन करना है उसके बाद आपको उस सॉफ्टवेयर में उस इमेज या फोटो को खोलना है जिसके साइज को आप Perfect मिलाना चाहते हैं ध्यान रखें अगर वह फोटो या इमेज फोटो शॉप में नहीं खुल रही है या कोई एरोर आ रही है तो आप उस फोटो को एक बार रिनेम कर ले या फिर उसे जेपीजी साइज में बना ले अगर फोटो हिंदी में नाम है तो भी आप उसे रिनेम करके इंग्लिश में कर दें इससे बड़ी ही आसानी से वह Photoshop सॉफ्टवेयर में खुल जाएगी
- इसके बाद आपको अपने Photoshop में राइट साइड में कुछ ऑप्शन नजर आ रहे होंगे जहां पर बैकग्राउंड लिखा होगा आप बैकग्राउंड पर डबल क्लिक करें तो एक लेयर का पेज खुलेगा आपको नए लेयर को ऐड कर लेना है जैसा कि आपको फोटो के माध्यम से नीचे दिखाया गया है
- तो दोस्तों जैसे ही आप नहीं लेयर को जोड़ लेते हैं अब आपको अपने कीबोर्ड में कंट्रोल बटन को दबाना है और जो भी फोटो का साइज सही करना है उस साइड आप माउस के एरो के माध्यम से उसे इस प्रेस कर सकते हैं या उसे उसकी तरफ खींच कर कोने मिला सकते हैं आपको फोटो के चारों कोनों के साइज को एकता मिला देना है ध्यान रखें आप कंट्रोल दबाए रखें अगर आप कीबोर्ड का कंट्रोल बटन दबाकर नहीं रखेंगे और आप माउस की सहायता से स्ट्रेच करेंगे तो आप की फोटो सही तरीके से स्ट्रेच नहीं होगी |
Print A Document Sent By WhatsApp
दोस्तों अगर आपको किसी भी Documents को Perfect Size बनाने में कोई दिक्कत आती है तो नीचे आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है कृपया वीडियो को पूरा देखें और Documents को एक Perfect साइज में प्रिंट करें किसी भी समस्या के लिए आप हमें कमेंट लिख सकते हैं धन्यवाद
🔗 संबंधित पोस्ट:
- Jio Partner Central Franchise, Retailer बनकर 10 से ₹15000 घर बैठे महीना कमाए
- Digishakti eKYC Kaise Karen – Step by Step पूरी जानकारी 2025
- Aaj Ka Tapman : यहां से जाने आज का तापमान कितना रहेगा कहां कितनी गर्मी पड़ेगी 2025
- BNSS 144 क्या है? | Section144 BNSS in Hindi में पूरी जानकारी
- धारा 528 BNSS क्या है? | Section 528 BNSS in Hindi में पूरी जानकारी