Naag Nagin Love Video : लोगों ने कैमरे में कैद किया नाग और नागिन का डांस करते हुए अनोखा वीडियो

Naag Nagin Video – आजकल सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नाग नागिन वीडियो दिखाया जा रहा है जिस वीडियो ( Naag Nagin Love Video ) में नाग नागिन का जोड़ा डांस करते हुए देख सकते हैं, ऐसे आश्चर्यजनक और अनोखे वीडियो कम ही दर्शकों को देखने को मिलते हैं | लेकिन इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर नाग नागिन के जोड़े को डांस करते हुए देख सकते हैं |

आपको बता दें कि यह नजारा ललितपुर के लोगों को देखने को मिला वहां पर जैसे ही बारिश शुरु हुई तो बारिश शुरू होने के बाद तुरंत ही नाग नागिन का जोड़ा बिल से बाहर निकल कर डांस करने लगा उसके बाद यह करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा और लोगों ने इस अद्भुत वीडियो को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया |

Naag Nagin Video
Naag Nagin love dance Video

जमकर वायरल हुआ नाग नागिन डांस?

ग्रामीणों ने यह नजारा अपनी आंखों से देखा तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए बारिश के मौसम में झूमते हुए करीब डेढ़ घंटे तक नाग नागिन डांस करते रहे | ऐसा अनोखा डांस देखकर आने जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई ग्रामीण इलाके के लोगों ने बताया कि अक्सर यहां पर नाग और नागिन की ऐसी अनेक प्रजातियां यहां पर देखने को मिलती हैं जो ऐसे बारिश के मौसम में अक्सर निकल कर आते हैं और डांस करते हैं |

लेकिन जैसा नाग नागिन का डांस इस वीडियो में दिखाया गया है लोगों ने ऐसा आश्चर्यजनक नजारा पहले कभी भी नहीं देखा होगा क्योंकि यह नजारा बहुत कम ही लोगों को देखने को मिलता है |

स्थानीय लोगों द्वारा किया गया वीडियो रिकॉर्ड ( Naag Nagin Video ) ?

जब यहां पर आने जाने वाले लोगों ने नाग नागिन का ऐसा डांस ( Naag Nagin Video ) देखा तो वह भौचक्का रह गए और आने जाने वाले ग्रामीण राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में इस वीडियो को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया कभी यह नाग नागिन जमीन पर एक साथ रहने लगते तो कभी यह वही पर पूछ के बल खड़े हो जाते ऐसा डांस इन्होंने करीबन डेढ़ घंटे तक दिखाया और लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है |

नाग-नागिन का अनोखा प्रेम?

दरअसल इस वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर डाला गया है जहां पर यह जुड़ा डांस करते हुए दिख रहा है यहां पर दोनों नाग नागिन आपस में लपेटे हुए डांस कर रहे हैं इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है आप भी इस वीडियो का आनंद उठा सकते हैं |

? Follow US On Google NewsClick Here
? ✅ Naag Nagin Love VideoClick Here
? ✅Facebook PageClick Here
? ✅InstagramClick Here
?✅ Telegram Channel Click Here
Naag Nagin Video

🔗 संबंधित पोस्ट:

Rahul

“मैं [Rahul , [91result.com ] का संस्थापक हूं। मुझे टेक्नोलॉजी, डिजिटल टूल्स और उपयोगी संसाधन साझा करना पसंद है। इस वेबसाइट के माध्यम से, मैं आपके लिए आसान और प्रभावी समाधान लाने का प्रयास करता हूं। नवीनतम अपडेट और टिप्स के लिए जुड़े रहें!”

Leave a Reply