eShram Card benefits – इ श्रम कार्ड धारक को मिलेगा ₹2 लाख तक का लाभ तुरंत करें आवेदन

eShram Card benefits 2025 ( Shramik Card Ke Fayde ) – भारत में निवास करने वाले सभी नागरिकों के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई गई हैं | eShram Card योजना इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2021 में शुरुआत की गई है | e Shram Card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनाया जा रहा है |

ऐसे मजदूर जो अपना स्वयं का लघु व्यवसाय करते हैं | जैसे हाथ ठेला लगाने वाले, मछली पालन करने वाले, दूध सब्जी बेचने वाले, बाल काटने वाले, मोची, इत्यादि के लिए श्रम कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा और इसके लिए सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विशेष प्रकार की सुविधाओं का लाभ देगी और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी |

तो अगर आप भी अपना eShram Card बनवाना चाहते हैं | तो आपकी e Shram Card कैसे बनाएंगे और उसके लिए आपको क्या-क्या लाभ दिए जाते हैं | और आपको सरकार की तरफ से e Shram Card ₹200000 तक का बीमा कैसे मिल सकता है | उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं | तो स्वयं से अपना e Shram Card बनाने के लिए और सरकार की इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

eShram Card benefits 2025 Highlights

योजना का नामइ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन | eShram Card benefits
आर्टिकल का नामE Shram Card Registration ( Shramik Card Ke Fayde )
योजना की शुरुआतमाननीय नरेंद्र मोदी
वर्ष2025
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के मजदूर
योजना के उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार और सरकारी योजनाओं से जुड़ना है और उनका डाटा तैयार करना
आर्टिकल कैटेगरीसरकारी योजना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
लाभार्थी का बीमा₹200000 तक का बीमा कल के बाद अभी थोड़ा 24 मिनट में निकल रहे हैं
अधिकारिक वेबसाइटregister.eshram.gov.in
eShram Card benefits

क्या है ई श्रम कार्ड?

सरकार द्वारा e Shram Card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटा तैयार करने के लिए बनाया गया है जिसमें सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए eShram Card दिया जाएगा जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पहचान की जा सके और सरकार को भविष्य में किसी प्रकार की योजना का लाभ अगर इन तक पहुंचाना हो तो e Shram Card द्वारा उनको सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके और उनकी पहचान की जा सके |

इस eShram Card के द्वारा लघु उद्योग से जुड़े हुए सभी छोटे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जोड़ा जाएगा जिसमें निम्नलिखित मजदूर शामिल हो सकते हैं | दैनिक मजदूरी करने वाले, हाथ ठेला लगाने वाले, सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, दूध बेचने वाले, मछली पालन करने वाले, बकरी पालन, बाल काटने वाले, मोची, हथकरघा बनाने वाले, बढ़ाई, इत्यादि को श्रम कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा जिसमें सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके |

e-Shram Card Short Info

e-Shram Card Overviewकेंद्र सरकार की यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (construction workers, street vendors, domestic help आदि) को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें 12 अंकों का स्थायी UAN नंबर मिलता है। (आधिकारिक पोर्टल: https://eshram.gov.in)
Eligibility Requirements– आयु सीमा: 16-59 वर्ष (Age 16-59 years)
– वर्ग: असंगठित क्षेत्र के श्रमिक (Unorganized sector workers)
– अयोग्य: Income tax payers, EPFO/ESIC सदस्य
Required Documents1. आधार कार्ड (Aadhaar Card with mobile linking)
2. बैंक खाता (Bank account with IFSC code)
3. पता प्रमाण (Address proof if different from Aadhaar)
4. व्यवसाय प्रमाण (Occupation certificate if available)
Registration Process1. e-Shram पोर्टल पर जाएं
2. “Register/रजिस्टर” पर क्लिक करें
3. आधार नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें
4. पूरी जानकारी भरें और सबमिट करें
Download e-Shram Card1. UAN/आधार से लॉगिन करें
2. “Download e-Shram Card” विकल्प चुनें
3. पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (DDMMYYYY फॉर्मेट में) डालें
4. PDF डाउनलोड करें और प्रिंट लें
Key Benefits– दुर्घटना बीमा: ₹2 लाख का कवर (HDFC Ergo के तहत)
– पेंशन योजना: 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000/माह
– शिक्षा सहायता: पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति
– Skill Development: निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
Application Status Check1. ट्रैक एप्लीकेशन पेज पर जाएं
2. UAN नंबर या आधार नंबर डालें
3. स्टेटस देखें (Approved/Processing/Rejected)
Details Update Process– छोटे बदलाव: पोर्टल पर directly update कर सकते हैं
– बड़े बदलाव: नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा
Helpline Support– टोल-फ्री नंबर: 14434 (24×7 उपलब्ध)
– ईमेलhelpdesk-eshram@gov.in
– CSC सेंटर: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क करें

E Shram Card Benefits 2025 ( shramik card ke fayde )?

अगर आप eShram Card बनवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से निम्नलिखित shramik card ke fayde दिए जाएंगे

  • 60 वर्ष से अधिक योजना से जुड़े हुए व्यक्तियों को ₹3000 मासिक पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा |
  • लाभार्थियों को दुर्घटना और स्थाई विकलांगता के कारण हुई मृत्यु पर ₹200000 तक का बीमा कवर दिया जाएगा |
  • अटल पेंशन से जुड़े लाभार्थियों को ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन योजना का लाभ मिलेगा |
  • सरकार द्वारा चलाई गई नई-नई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को पहुंचेगा |
  • मासिक पेंशन योजना में कितना अंशदान आप जमा करेंगे उतना ही अंशदान सरकार द्वारा जमा किया जाएगा |
  • किसी भी पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पेंशन राशि का लाभ उसकी पत्नी के लिए दिया जाएगा |

Eligibility Of E Shram Card Registration?

आप अपना ही श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता या होनी चाहिए |

  • आवेदन कर्ता की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन करता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • लाभार्थियों के पास eShram Card बनवाने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है |
  • स्वयं से eShram Card बनाने के लिए आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है |
  • ई श्रम कार्ड का लाभ लेने के लिए अभ्यार्थी को एनपीएस या ईपीएफओ का सदस्य नहीं होना चाहिए |
  • आवेदन करता असंगठित क्षेत्र का मजदूर होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  • लाभार्थी को पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 50 से ₹100 तक का योगदान देना होगा |

Document of registration eshram card?

आप अपना eShram Card बनाने जा रहे हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज आप को एकत्रित करके अपने पास रख लेने होंगे |

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • योग्यता के प्रमाण पत्र
  • अगर कोई डिप्लोमा किया है तो उसका प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र

e Shram Card बनाने के लिए आयु सीमा?

ऐसे मजदूर जो अपना eShram Card बना रहे हैं | तो ध्यान दें यहां पर इ श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर्ता की आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |

Eshram Card Form Apply?

अगर आप अपना e Shram Card बना रहे हैं | और अगर आप स्वयं से अपना eShram Card बना रहे हैं | तो आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है | उसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाना है | और स्वयं से अपना eShram Card बनाना है | eShram Card आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी से भी बना सकते हैं | तो आप एक बार चेक कर ले कि आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं उसके बाद नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं और अपना eShram Card बनाएं |

E Shram Card Registration 2025

स्वयं से e Shram Card बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं |

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट “ eshram.gov.in ” पर जाना है |
  • अब आपको यहां e Shram Card Registration Link दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • फिर आपको यहां पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विकल्प देखेगा |
  • यहां पर आप अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालें |
  • फिर आपको नीचे कैप्चा कोड भरना है और ईपीएफओ और ईएसआईसी के आगे नो पर चेक मार्क लगाना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको ओटीपी सत्यापन कराना होगा |
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा |
  • फिर आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को वेरीफाई कराना है |
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा |
  • यहां पर आपको सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
  • एक-एक करके सभी चरणों में सही सही जानकारी को भर दें |
  • फिर आपको अपना आखिरी में बैंक खाता संख्या डालना है |
  • सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद इसकी जांच करें |
  • इसके पश्चात आपको नियम और शर्तों को सहमति देना है और आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद आपका eShram Card बनकर आपके सामने आ जाएगा |
  • अब आप अपना Eshram Card Download कर सकते हैं |

Online Eshram Card Registration Link?

E Shram Card RegistrationClick Here
HomeClick Here
shramik card ke fayde

shramik card ke fayde

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://91result.com  के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

✅Whatsapp Group Join NowClick Here
✅Facebook PageClick Here
✅InstagramClick Here
✅ Telegram Channel Click Here
✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें |

E Shram Card Registration

FAQs shramik card ke fayde?

e Shram Card क्या है

सरकार असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को ही पहचान करने के लिए इ श्रम कार्ड बना रही है |

eShram Card बनाने के लिए क्या आयु सीमा है?

16 से 59 वर्ष के व्यक्ति अपनी इ श्रम कार्ड बनवा सकते हैं |

क्या मोबाइल से eShram Card बनाया जा सकता है?

जी हां मोबाइल से इ श्रम कार्ड बनाया जा सकता है |

क्या eShram Card धारकों को ₹500 की किस्त मिली है?

जी हां उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को e Shram Card के द्वारा ₹500 मिले हैं |

e Shram Card के लाभार्थियों को कितने रुपए तक का बीमा लाभ दिया जाता है?

₹200000 तक का बीमा लाभ सरकार की तरफ से e Shram Card धारकों को दिया जाता है |

shramik card ke fayde Kya Hai?

shramik card ke fayde जानने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |

Author Avatar

✍ लेखक: Rahul

मेरा नाम [Rahul , है और मुझे टेक्नोलॉजी, डिजिटल टूल्स और उपयोगी संसाधन साझा करना पसंद है। इस वेबसाइट के माध्यम से, मैं आपके लिए आसान और प्रभावी समाधान लाने का प्रयास करता हूं। नवीनतम अपडेट और टिप्स के लिए जुड़े रहें!"

लेखक के और पोस्ट देखें →

1 thought on “eShram Card benefits – इ श्रम कार्ड धारक को मिलेगा ₹2 लाख तक का लाभ तुरंत करें आवेदन”

Leave a Comment